हरदोई जनपद के प्रमुख समाजसेवी *राजवर्धन सिंह राजू जी के भतीजे इंद्रेश सिंह ने पांडे क्रिकेट टूर्नामेंट रौरा का फीता काटकर शुभारंभ कराया
आज चाचा श्री Rajvardhan Singh सिंह जी की अनुपस्थित में सवायजपुर विधानसभा के ब्लाक सांडी के ग्राम रौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय कर क्रिकेट का शुभारंभ कराया आयोजकों ने तलवार भेंट कर स्वागत किया सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दीवास्तविकता में यह क्रिकेट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही खास अवसर है। मैं आज इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को अपनी तरफ से धन्यवाद कहना चाहता हूँ।
यह खेल हमें जीवन को सही तरीके से जीने में मदद करता है। यह हमें फिट और सक्रिय रहने में मदद करता है और जब हम टीम में खेलते हैं तो खेल अनुशासन, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित करते हैं। खेल व्यक्ति को विश्व और जीवन के बारे में व्यापक दृष्टिकोण रखने का अवसर देते हैं इस मौके पर मित्र शुभम पांडेय, आमिर मंसूरी
टूर्नामेंट अध्यक्ष
श्रीपाल फौजी ( प्रधान रौरा)
कमेटी सदस्य सौरभ पांडे प्रेम पांडे सुधीर पाठक आशीष पांडे मनीष सिंह हिमांशु पांडे
सहयोगी
शुभम पांडेय ( सोशल मीडिया प्रभारी) रतनदीप पांडे (अमर उजाला सुमित मिश्रा ( राज इण्टर प्राइजेज), प्रिंस मिश्रा, गौरव शुक्ला, शिवम द्विवेदी (ठेकेदार ) शिवम जनियामऊ आदि लोग मौजूद रहे




