नशा मुक्ति की ओर एक सशक्त कदम: हरदोई में लगा कैंप, मरीजों की जांच कराई गई – मिशन आत्मसंतुष्टि के अंतर्गत राजवर्धन सिंह जी का संकल्प

SAI NASA UKTI KENDRA
SAI NASA UKTI KENDRA

हरदोई, उत्तर प्रदेशSAI नशा मुक्ति केंद्र द्वारा एक विशेष नशा मुक्ति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नशे से पीड़ित अनेक मरीजों की नि:शुल्क जांच और परामर्श किया गया। यह कैंप “MISSION ATMASANTUSHTI” के तहत संचालित हुआ, जो राजवर्धन सिंह जी द्वारा प्रारंभ किया गया एक पवित्र जनकल्याण अभियान है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था – नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के हर वर्ग तक पहुंचना और “सम्पूर्ण राज्य को नशा मुक्त बनाना”। राजवर्धन जी का यह संकल्प, केवल एक संकल्प नहीं बल्कि युवा पीढ़ी को बचाने का राष्ट्रधर्म है।

Scroll to Top