



📌 घटना का विवरण:दिनांक 19 जून 2025 को, हरदोई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात बुजुर्ग महिला थाना परिसर में असमंजस की स्थिति में पाई गई। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अपना नाम “कुसुमा” बता रही थी, लेकिन उसके परिवार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी।इस स्थिति में राजवर्धन सिंह राजू द्वारा संचालित शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान की पहल पर मिशन आत्मसंतुष्टि के अंतर्गत संस्था की टीम ने तुरंत कार्रवाई की।🔍 थाना से मिली जानकारी के अनुसार:पुलिस की निगरानी में, वरिष्ठ महिला कांस्टेबल व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में महिला को सुरक्षित आश्रय देने हेतु मिशन आत्मसंतुष्टि से संपर्क किया गया। संस्था ने तत्काल महिला को आश्रय, भोजन, देखभाल एवं सुरक्षा देने की जिम्मेदारी ली।🏠 संस्थान में आश्रय:महिला को हरदोई स्थित सेवा केंद्र में उचित सम्मान और सुरक्षा के साथ स्थान दिया गया है। जब तक परिजन नहीं मिलते, तब तक मिशन आत्मसंतुष्टि उनके संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी निभाएगा।
💡 मुख्य बिंदु✅ गुमशुदा महिला की तुरंत पहचान और सहायता✅ थाना कोतवाली हरदोई की सक्रियता✅ राजवर्धन सिंह राजू की मानवीय पहल✅ शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान द्वारा सुरक्षित आश्रय✅ मिशन आत्मसंतुष्टि – बुजुर्गों के लिए जीवनदायिनी योजना✅ 100% नि:शुल्क सेवा, दवा, देखभाल और भोजन✅ सेवा परमो धर्म को साक्षात रूप देने वाला संगठन
हरदोई गुमशुदा महिला सहायता””Shivpal Singh Jan Kalyan Sanstha””Rajvardhan Singh Raju सेवा अभियान””Mission Atmasantushti Lost Woman Help””थाना कोतवाली हरदोई महिला सेवा केस””हरदोई नशा मुक्ति और बुजुर्ग सेवा””Free Shelter for Mentally Disturbed Women in UP”
